मथुरा: लॉकडाउन में आए दिन पुलिसकर्मियों और डॉक्टर्स पर हमले की तस्वीरें सामने आ रही है. वहीं कान्हा की नगरी में विभिन्न जगहों पर लोगों ने पुलिसकर्मियों और डॉक्टर्स पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया.
मथुरा: मुस्लिम बस्तियों में कोरोना वॉरियर्स का पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत - कोरोना वॉरियर्स का स्वागत
मथुरा जिले में मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिकर्मियों, सफाईकर्मियों और डॉक्टरों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. लोगों ने कहा कि रात दिन सेवा करने वाले ये लोग अल्लाह के फरिश्ते हैं.
पुलिस वालों पर की गई फूलों की बारिश
जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्तियों में गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों पर लोगों ने पुष्प वर्षा की और उनका स्वागत किया. इलाके में जहां भी पुलिसकर्मी निकलते, वहां पर मुस्लिम समाज के लोग उनका स्वागत कर हौसला अफजाई की.
इस संबंध में मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले जहीर अब्बास जैदी ने बताया कि डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी कर्मवीर योद्धा बनकर हमारी रक्षा कर रहे हैं. इसके साथ ही मुरादाबाद व अन्य जगहों पर हुई वारदात को शर्मनाक बताया और कहा कि देश व समाज के लिए जान न्योछावर करने वाले फरिश्ते होते हैं.