उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लोगों ने प्रोटोकॉल का किया उल्लंघन - मथुरा में लोगों ने किया उल्लंघन

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में मथुरा जिले में लोगों ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए सील तोड़कर आवागमन शुरू कर दिया है. प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहा है.

people violated govt protocol in mathura
मथुरा में लोगों ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया

By

Published : Jul 26, 2020, 10:26 PM IST

मथुरा:मथुरा: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. अब तक जिले में संक्रमितों की संख्या 700 से अधिक हो गई है, जबकि 28 मरीजों की मौत हो गई है. इसके चलते प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि बढ़ती संख्या में नियंत्रण पाया जा सके. वहीं जिन क्षेत्रों में संक्रमित मरीज सामने आए हैं, उन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया है. मगर लोगों ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए सील तोड़कर आवागमन शुरू कर दिया है. प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहा है.

लोगों ने सरकारी गाइडलाइन का किया उल्लंघन
जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा नगर में हॉटस्पॉट घोषित किए हुए क्षेत्रों में प्रशासन की ओर से सीलिंग कराई गई थी, ताकि संक्रमित क्षेत्र में बाहर से कोई व्यक्ति प्रवेश न कर सके और अंदर का कोई व्यक्ति बाहर आवागमन न कर सके. मगर कुछ हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सील को तोड़कर लोगों ने आवागमन शुरू कर दिया है. मामले की जानकारी तब हुई जब सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह निरीक्षण के लिए क्षेत्र में पहुंचे. ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई करने की बात कर रहा है.

जानकारी देते सिटी मजिस्ट्रेट
सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह ने बताया कि साप्ताहिक लॉकडाउन में भ्रमण किया गया कि कहीं कोई दुकान तो नहीं खुली है. साथ ही हॉटस्पॉट बनाए गए क्षेत्रों में सरकारी गाइडलाइन का पालन हो रहा है कि नहीं, इन सारी चीजों को देखा गया. इस दौरान देखा गया कि सील टूट गई है. हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सील को तोड़कर लोगों ने आवागमन शुरू कर दिया है दोबारा से सीलिंग करने के लिए आदेश दे दिए गए हैं. वहीं जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details