उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृषि अनाज मंडी में भीड़ दे रही कोरोना को न्योता - कोरोना नियमों का उल्लंघन

मथुरा के कृषि आनाज मंडी में लोग कोरोना नियमों को तार-तार कर रहे हैं. हर रोज काफी भीड़ उमड़ रही है. ना सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है और ना ही लोग मास्क पहन रहे हैं.

कोरोना नियमों को भूले लोग
कोरोना नियमों को भूले लोग

By

Published : Apr 20, 2021, 1:54 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 5:23 PM IST

मथुरा: जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. जनपद में हर रोज सैकड़ों मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. साथ ही अस्पतालों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है, लेकिन लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही है. जनपद के आगरा-दिल्ली राजमार्ग स्थित कृषि अनाज मंडी में लोगों की भीड़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.

कोरोना नियमों को भूले लोग.

कृषि अनाज मंडी में भीड़ का कहर

आगरा-दिल्ली राजमार्ग स्थित कृषि अनाज मंडी में उमड़ रही लोगों की भीड़ कोरोना संक्रमण से बेखबर है. सुबह 5 बजे से शाम 8 बजे तक रोज इसी अनाज मंडी में हजारों की संख्या में लोग सामान खरीदने के लिए आते हैं, लेकिन उन्हें कोरोना नियमों की खबर नहीं है. इस दौरान कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. बिना मास्क के सैकड़ों लोग मंडी पहुंच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :कोरोना नियमों का पालन करते हुए भक्तों ने किए दर्शन

जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग बेखबर

भीड़-भाड़ वाले इलाके में जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है. इसका परिणाम यह है कि हर रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले तीन दिनों में 800 से ज्यादा मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 10 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 133 पहुंच गया. वहीं कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 7476 है. जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9,078 और सक्रिय मरीजों की संख्या 1871 है.

Last Updated : Apr 20, 2021, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details