मथुरा: जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. जनपद में हर रोज सैकड़ों मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. साथ ही अस्पतालों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है, लेकिन लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही है. जनपद के आगरा-दिल्ली राजमार्ग स्थित कृषि अनाज मंडी में लोगों की भीड़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.
कृषि अनाज मंडी में भीड़ का कहर
आगरा-दिल्ली राजमार्ग स्थित कृषि अनाज मंडी में उमड़ रही लोगों की भीड़ कोरोना संक्रमण से बेखबर है. सुबह 5 बजे से शाम 8 बजे तक रोज इसी अनाज मंडी में हजारों की संख्या में लोग सामान खरीदने के लिए आते हैं, लेकिन उन्हें कोरोना नियमों की खबर नहीं है. इस दौरान कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. बिना मास्क के सैकड़ों लोग मंडी पहुंच रहे हैं.