मथुरा : होली का त्योहार आते ही देशभर से लोग कान्हा की नगरी मथुरा पहुंच रहे हैं. होली मनाने के नाम पर यह लोग अपनी जान खतरे में डालने से भी नहीं चूक रहे हैं. वाहनों की छतों पर बैठकर सैकड़ों की संख्या में लोग मौत को दावत दे रहे हैं और प्रशासन बेखबर है. जितने लोग वाहनों के अंदर नहीं हैं, उससे कहीं ज्यादा वाहनों के ऊपर बैठे हुए हैं.
मथुरा : जान खतरे में है, पर होली है! - मथुरा न्यूज
यूपी के मथुरा में देश के कोने-कोने से लोग होली खेलने पहुंच रहे हैं. मथुरा और बृज की होली सारी दुनिया में मशहूर है. यही कारण है कि यहां आने वाले लोग होली की हुड़दंग में अपनी जान की परवाह भी नहीं कर रहे हैं. डग्गामार वाहनों और बसों की छत पर बैठकर सैकड़ों लोग जान खतरे में डालकर होली खेलने पहुंच रहे हैं. प्रशासन भी सब कुछ देखते हुए अंजान बना बैठा है.
दुनिया भर में मशहूर मथुरा और बरसाने की होली देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. होली के रंग में ये इतना मदमस्त हो गए हैं कि अपनी जान की परवाह भी नहीं कर रहे हैं. डग्गामार वाहनों और बसों के ऊपर बैठकर सैकड़ों की संख्या में लोग मौत को दावत दे रहे हैं. वहीं सबकुछ देखते हुए भी प्रशासन इस सबसे बेखबर नजर आ रहा है. होली के चलते हर तरफ प्रशासन ने इंतजाम किए हुए हैं, लेकिन फिर भी इस तरह की गतिविधियों को लेकर कोई कदम नहीं उठा रहे हैं.
होली के हुड़दंग के बीच इस तरह के नजारों को प्रशासन भी नजरअंदाज किए हुए है. जान की बाजी लगाकर सफर कर रहे इन यात्रियों में ज्यादातर युवा हैं, जो होली की मस्ती में मग्न हैं. इन्हें इस बात की कोई फिक्र नहीं है कि इस तरह छतों पर बैठकर यात्रा करते हुए ये किसी हादसे का शिकार भी हो सकते हैं. होली है का नारा लगाते इन लोगों को देखकर बस यही कहा जा सकता है कि जान खतरे में है, होली है.