मथुरा:जनपद के गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में लगातार घट रही आपराधिक घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है. स्थानीय लोग सोमवार को सड़कों पर उतर आए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान लोगों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं और न ही अपराधी गिरफ्तार हो पा रहे हैं.
महत्वपूर्ण बिंदु
- मथुरा में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाएं.
- स्थानीय लोगों में है काफी आक्रोश.
- आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी.
दरअसल, इन दिनों जनपद में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि वह दिनदहाड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं, जिसके चलते स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो चला है. स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 10 दिन से लगातार गोवर्धन क्षेत्र में आसपास के सभी गांवों में एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. पहले तो केवल चोरी की घटनाएं होती थीं, लेकिन अब बदमाश हथियारों के बल पर दिनदहाड़े लूट डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है.