उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में लगातार घट रही आपराधिक घटनाओं को लेकर सड़क पर उतरे लोग - गोवर्धन थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र में पिछले 10 दिन से लगातार एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. इससे आक्रोशित लोग सोमवार को सड़कों पर उतर आए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

people protested on road in mahtura
मथुरा में लोगों ने सड़क पर किया प्रदर्शन.

By

Published : Sep 7, 2020, 11:59 AM IST

मथुरा:जनपद के गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में लगातार घट रही आपराधिक घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है. स्थानीय लोग सोमवार को सड़कों पर उतर आए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान लोगों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं और न ही अपराधी गिरफ्तार हो पा रहे हैं.

सड़कों पर उतरे आक्रोशित लोग.

महत्वपूर्ण बिंदु

  • मथुरा में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाएं.
  • स्थानीय लोगों में है काफी आक्रोश.
  • आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी.

दरअसल, इन दिनों जनपद में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि वह दिनदहाड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं, जिसके चलते स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो चला है. स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 10 दिन से लगातार गोवर्धन क्षेत्र में आसपास के सभी गांवों में एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. पहले तो केवल चोरी की घटनाएं होती थीं, लेकिन अब बदमाश हथियारों के बल पर दिनदहाड़े लूट डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है.

ये भी पढ़ें:मथुरा में सामने आया लव जिहाद, हिंदू जागरण मंच ने SSP को सौंपा ज्ञापन

स्थानीय लोगों का आरोप है कि अभी तक जितनी भी घटनाएं हुई हैं, जिस भी व्यक्ति के साथ हुई है, सभी ने पुलिस को सूचना देते हुए अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसके बावजूद अपराधी नहीं पकड़े गए और न ही पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई की गई है.

पहले कभी कभार चोरी जैसी घटनाएं सामने आ जाती थीं, लेकिन अब लगातार एक के बाद एक बड़ी से बड़ी घटनाएं सामने आ रही हैं. अब अपराधी हथियारों के बल पर दिनदहाड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा लगता है कि उन्हें पुलिस का कोई खौफ ही नहीं है. रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी न कोई अपराधी पकड़ा जा रहा है न ही कोई कार्रवाई हो पा रही है.
-विजय सिंह, स्थानीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details