मथुरा: कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा 3 माह पूर्व लागू किए लॉकडाउन के कारण लोग आर्थिक परेशानी रहे हैं. जनपद में लोगों ने सरकार से लॉकडाउन के दौरान का बिजली बिल माफ करने की मांग तेज होती जा रही है. शुक्रवार को धर्म की नगरी वृंदावन में बिजली बिल माफी की मांग को लेकर किसान गरीब मजदूर समिति के बैनर तले लोगों ने प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन विद्युत विभाग को सौंपा है.
मथुरा: बिजली बिल माफ करने के लिए लोगों ने किया प्रदर्शन - मथुरा में लोगों का प्रदर्शन
यूपी के मथुरा में शुक्रवार को बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर किसान गरीब मजदूर समिति के बैनर तले लोगों ने प्रदर्शन किया और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन विद्युत विभाग को सौंपा है. किसान गरीब मजदूर समिति के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गोस्वामी ने कहा 5 माह का बिजली बिल माफ किया जाए. हम चाहते हैं कि हमारी आवाज ऊर्जा मंत्री तक पहुंचे.
![मथुरा: बिजली बिल माफ करने के लिए लोगों ने किया प्रदर्शन etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:27:05:1593169025-up-mat-04-demand-forwaiving-ofelectricity-bills-intensified-1byte-visual-10057-26062020162130-2606f-1593168690-476.jpg)
विभिन्न राजनीतिक दल और स्थानीय लोग लगातार सरकार से 5 माह का विद्युत बिल और स्कूल फीस माफ करने की मांग कर रहे हैं. तमाम राजनीतिक दल बीच-बीच में विरोध भी दर्ज करा रहे हैं. किसान गरीब मजदूर समिति प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गोस्वामी ने कहा कि ब्रज वासियों का 5 महीने का बिजली बिल माफ किया जाए. इस समय लोगों के पास काम नहीं है. कोई रोजगार नहीं है. चाहे वह गरीब हो, अमीर हो, मजदूर हो, व्यापारी हो या रिक्शावाला हो. सबका 5 महीने का बिजली बिल माफ किया जाए.
उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग नहीं मांगी गयी तो ऊर्जा मंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा.