मथुराः वृंदावन नगर निगम के वार्ड नंबर 28 में पीने के पानी की समस्या को लेकर लोगों का सब्र टूट गया. इसके बाद गुस्साए लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद के घर का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की.
मथुराः पीने के पानी की समस्या को लेकर लोगों ने पार्षद के घर का किया घेराव
यूपी के मथुरा के वृंदावन में पीने के पानी की समस्या को लेकर लोगों ने पार्षद के घर का घेराव किया. दरअसल, पिछले आठ दिनों से वार्ड नंबर-28 में पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है. ऐसे में लोग परेशान हैं.
दरअसल, पिछले आठ दिनों से वार्ड में पीने का पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इसके चलते स्थानीय लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. काफी शिकायत करने के बाद भी जब लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया तो गुस्साए लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद के घर का घेराव किया और जमकर नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द पानी की समस्या को दूर करने के लिए मांग की.
जानकारी के अनुसार, भूतेश्वर क्षेत्र की बागा जियान कॉलोनी में तकरीबन पिछले 8 दिनों से पीने का पानी नहीं आ रहा है, जिसके चलते महिलाएं और बच्चे परेशान हो रहे हैं. नगर निगम के अधिकारियों को कई बार स्थानीय लोगों ने खबर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पानी की समस्या का जब समाधान नहीं हुआ तो फिर स्थानीय निवासी इस समस्या से निजात पाने के लिए वार्ड नंबर 28 के पार्षद मूलचंद गर्ग के निवास पर पहुंचकर हंगामा करने लगे. अपने घर के बाहर हंगामा देख पार्षद ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और कहा कि अति शीघ्र ही उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा. वहीं इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना था कि उन्हें कई बार आश्वासन मिल चुका है, लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई.