उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक किया जाम, अंडर पास बनाये जाने से खफा हैं लोग - mathura today news

यूपी के मथुरा में रेलवे क्रॉसिंग के नीचे अंडरपास बनाये जाने के विरोध में स्थानीय लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल स्थानीय लोगों का मानना है कि अंडरपास बन जाने से बरसात के दिनों में उसमें पानी भर जाएगा. लिहाजा स्थानीय लोगों का निकलना दूभर होगा.

रेलवे ट्रैक जाम कर किया विरोध.

By

Published : Oct 9, 2019, 1:55 AM IST

मथुरा :रेलवे क्रॉसिंग के नीचे अंडरपास बनाये जाने के विरोध में जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का मानना है कि अंडरपास बन जाने से बरसात के दिनों में उसमें पानी भर जाएगा. लिहाजा क्षेत्रीय लोगों का निकलना दूभर होगा. इसलिए कई गांव के लोग एक साथ मिलकर रेलवे प्रशासन के खिलाफ मोर्चा दिया.

रेलवे ट्रैक जाम कर किया विरोध.

रेलवे ट्रैक जाम कर किया विरोध
अपनी मांगों को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि रेलवे प्रशासन द्वारा गोवर्धन सकरवा मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के नीचे अंडरपास बनाया जा रहा है, उससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा. बरसात के दिनों में उसमें पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी होगी, साथ ही लूटपाट की घटनाएं भी इस मार्ग पर बढ़ जाएंगी.

अंडरपास के बजाय ओवरब्रिज बनाने की मांग
ग्रामीणों की मांग थी कि अंडरपास बनाने की बजाय प्रशासन को ओवरब्रिज का निर्माण करना चाहिए, जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी असुविधा न हो. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और रेलवे ट्रैक मुक्त कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details