मथुरा:गैस सब्सिटी में घोटाले का आरोप लगाते हुए शहर के होली गेट पर स्थित गांधी प्रतिमा के पास लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध जता रहे लोगों ने बताया कि साल 2019 तक 229 रुपये गैस की पर्ची के ऊपर प्रिंट होकर आया करता था, लेकिन अब वह प्रिंट होकर नहीं आ रहा है. वहीं अब अकाउंट में पैसे आते हैं तो किसी के अकाउंट में 80 रुपये तो किसी के खाते में 70 रुपये. इस तरह से सब्सिडी के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला कर गरीबों का हक मारा जा रहा है.
मथुरा: रसोई गैस सब्सिडी में घोटाले का आरोप, सड़कों पर उतरे उपभोक्ता - district supply officer mathura
यूपी के मथुरा में रसोई गैस सब्सिडी में बड़ा घोटाला होने की बात सामने आई है. शहर में उपभोक्ताओं ने गैस एजेंसियों पर सब्सिडी की बड़ी रकम हड़पने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
रसोई गैस सब्सिडी में घोटाले का आरोप.