उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: रसोई गैस सब्सिडी में घोटाले का आरोप, सड़कों पर उतरे उपभोक्ता

यूपी के मथुरा में रसोई गैस सब्सिडी में बड़ा घोटाला होने की बात सामने आई है. शहर में उपभोक्ताओं ने गैस एजेंसियों पर सब्सिडी की बड़ी रकम हड़पने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

etv bharat
रसोई गैस सब्सिडी में घोटाले का आरोप.

By

Published : Jan 24, 2020, 5:49 AM IST

मथुरा:गैस सब्सिटी में घोटाले का आरोप लगाते हुए शहर के होली गेट पर स्थित गांधी प्रतिमा के पास लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध जता रहे लोगों ने बताया कि साल 2019 तक 229 रुपये गैस की पर्ची के ऊपर प्रिंट होकर आया करता था, लेकिन अब वह प्रिंट होकर नहीं आ रहा है. वहीं अब अकाउंट में पैसे आते हैं तो किसी के अकाउंट में 80 रुपये तो किसी के खाते में 70 रुपये. इस तरह से सब्सिडी के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला कर गरीबों का हक मारा जा रहा है.

रसोई गैस सब्सिडी में घोटाले का आरोप.
शहर के समाजसेवी ताराचंद गोस्वामी के नेतृत्व में होली गेट के पास गांधी प्रतिमा पर जोरदार प्रदर्शन किया गया. ताचंद गोस्वामी ने कहा कि हमारे जिले में 24 गैस एजेंसियां हैं. इसमें लाखों उपभोक्ताओं के कनेक्शन हैं. यहां सब्सिडी का काला कारनामा हो रहा है. उसी को उजागर करने के लिए साक्ष्यों सहित उन्होंने 16 जनवरी को जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन दिया था. उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम अधिकारी एवं केंद्रीय मंत्री से उनकी मांग है कि सब्सिडी को काटकर गैस की सप्लाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details