मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र में एक युवक की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई. युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अंबेडकर चौराहे पर शव को रखकर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. परिजनों का आरोप है कि वृंदावन के ही रहने वाले कुछ युवकों ने युवक की हत्या कर दी है. शव रखकर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया और परिजनों को समझाने का प्रयास करने लगा .
यमुना नदी में डूबने से युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - people protest after youth death
मथुरा जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नदी में डूबने से एक युवक की मौत गई. युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रख जमकर प्रदर्शन किया. परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें-खड़ी क्रेन से टकराकर दूर जा गिरी तेज रफ्तार कार, देखें वीडियो
परिजन अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे भांजे उदय का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया. उनका नाम अजय पुत्र चंद्रभान और उसके साथी हैं. घटना उस समय की है जब भांजा सो रहा था तभी इन लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. उदय का मृत शरीर सोमवार को हमें मिला. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है. हमारी मांग है कि पुलिस आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करे.