उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: मौत से जंग लड़ रहे शौर्य के लिए लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर मांगी दुआ

उत्तर प्रदेश के मथुरा में कुछ दिन पहले शहर के चर्चित कारोबारी नीरज अग्रवाल सहित उनकी पत्नि और बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वहीं पुलिस को उनका बेटा शौर्य लहूलुहान मिला था. शौर्य के जल्द ठीक होने के लिए लोगों ने कैंडल मार्च निकाला.

etv bharat
शहर के चर्चित कारोबारी नीरज अग्रवाल सहित उनकी पत्नि और बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

By

Published : Jan 5, 2020, 11:50 AM IST

मथुरा:एकजनवरी को शहर के चर्चित कारोबारी नीरज अग्रवाल सहित उनकी पत्नी और बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस घटना में नीरज अग्रवाल के पुत्र शौर्य भी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका दिल्ली में उपचार चल रहा है. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसके चलते मथुरा में लोगों ने शौर्य के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और मोमबत्ती जलाकर मार्च निकाला.

शहर के चर्चित कारोबारी नीरज अग्रवाल सहित उनकी पत्नि और बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
  • एक जनवरी को शहर के कारोबारी नीरज अग्रवाल की गाड़ी यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 105 के पास मिली थी.
  • नीरज अग्रवाल की पत्नी नेहा अग्रवाल और बेटी धान्या तीनों का रक्तरंजित शव मिलने से हड़कंप मच गया था.
  • 11 वर्षीय शौर्य गंभीर हालत में पुलिस को मिला था, जिसके बाद शौर्य को उपचार के लिए दिल्ली में भर्ती कराया गया था.
  • शौर्य की हालत चिंताजनक बनी हुई है, जिसको लेकर कान्हा की नगरी के लोगों ने उसके जल्द ठीक होने की दुआ करते हुए कैंडल मार्च निकाला.
  • लोगों ने दुख जताते हुए कहा कि केवल पूरे परिवार में एक शौर्य ही बचा है, बाकी सब लोगों की मौत हो चुकी है.
  • हम भगवान से दुआ करते हैं कि वह जल्दी ठीक हो जाए.

यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 105 के पास एक गाड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में शहर के चर्चित कारोबारी नीरज अग्रवाल की पत्नी और बेटी धान्या का शव मिला था. गाड़ी में 11 वर्षीय नीरज अग्रवाल का पुत्र शौर्य रक्तरंजित हालत में गंभीर अवस्था में पुलिस को मिला था. पुलिस ने उपचार के लिए दिल्ली में शौर्य को भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. ऐसे में लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर शौर्य के जल्द ठीक होने की कामना की.

इसे भी पढ़ें- यूपी कांग्रेस ने जारी की पदाधिकारियों की सूची, शाहनवाज आलम बने अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details