मथुरा: दक्षिण शैली के विशालतम श्री रंगनाथ मंदिर में चल रहे ब्रह्म उत्सव में भगवान गोदा रंगमन्नार ने भक्तों के साथ अनूठी होली खेली. जहां ठाकुर जी ने कांच के विमान पर सवार हो भक्तों पर रंग बरसाया. वहीं दूर-दराज से आए श्रद्धालु भी भगवान के साथ रंग में सराबोर नजर आए.
कांच के विमान पर सवार हो ठाकुर जी ने बरसाया रंग, भक्ति में सराबोर नजर आए भक्त
मथुरा के श्री रंगनाथ मंदिर में ठाकुर जी ने कांच के विमान पर सवार होकर भक्तों के साथ होली खेली. यहां दूर-दराज से आए भक्तों ने भगवान के साथ होली का जमकर आनंद लिया.
इस अनूठी होली का आनंद लेने के लिए मंदिर परिसर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सेवायतों ने ठाकुर जी को कांच के विमान में विराजमान कराया. जिसके बाद पूरा वातावरण ठाकुर जी की जय-जयकार से गुंजायमान हो उठा.
होली के उल्लास में डूबे भक्त गाने और भजन की धुन पर जमकर थिरकते दिखाई दिए. बैंडबाजे और हाथी-घोड़ों के साथ ठाकुर जी की सवारी मंदिर से प्रारंभ होकर बड़े बगीचा पहुंची. जहां ठाकुर जी को कुछ क्षण विश्राम कराया गया. यहां भगवान की आरती के बाद एक बार फिर ठाकुर जी के साथ भक्तों ने होली खेली.