उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में CAA के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन, डीएम को सौंपा गया ज्ञापन - मथुरा ताजा समाचार

यूपी के मथुरा में शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे जुमे की नमाज अदा होने के बाद लोगों ने शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान लोगों ने कहा कि नागरिकता कानून हम किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे.

etv bharat
डीएम को सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Dec 20, 2019, 4:07 PM IST

मथुरा: नागरिकता कानून को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जिले में दोपहर 2:00 बजे शुक्रवार जुमे की नमाज अदा होने के बाद मिश्रित आबादी वाले इलाकों में लोगों ने शांतिपूर्वक विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.

CAA के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन.

जिला प्रशासन ने की शांति बनाए रखने की अपील
नागरिकता कानून को लेकर लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. शहर के सभी चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर पीएसी और स्थानीय पुलिस भी लगाई गई है. मिश्रित घनी आबादी वाले इलाकों में पुलिस ने गश्त कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शहर के अंबेडकर मोहल्ला, मेवाती मोहल्ला, नई बस्ती में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे बाद जुमे की नमाज अदा होने के बाद लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध दर्ज किया. वहीं लोगों ने शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

एसपी सिटी ने दी जानकारी
एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया जुमे की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. जनपद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और कहीं कोई भी अप्रिय घटना होने की सूचना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details