मथुरा: कोरोना के चलते कॉलोनियों के गेट के बाहर लगाया 'नो एंट्री' का नोटिस - coronavirus case in mathura
मथुरा जिले में कोरोना महामारी के दौरान जनपद की कॉलोनियों के गेट के बाहर नोटिस बोर्ड लगाया जा रहा है. बोर्ड पर लिखा है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति इस कॉलोनी के अंदर प्रवेश नहीं करेगा और अगर प्रवेश करता पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी.
![मथुरा: कोरोना के चलते कॉलोनियों के गेट के बाहर लगाया 'नो एंट्री' का नोटिस कॉलोनियों के गेट के बाहर लगाया गया नोटिस बोर्ड](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6854876-279-6854876-1587289477565.jpg)
कॉलोनियों के गेट के बाहर लगाया गया नोटिस बोर्ड
मथुरा: कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए जनपद में स्थानीय लोगों ने कॉलोनी के गेट पर नोटिस लगाया है. इसमें साफ तौर पर लिखा है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति इस कॉलोनी के अंदर प्रवेश नहीं करेगा और अगर प्रवेश करता पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी. कॉलोनी के गेट पर बैरिकेडिंग भी लगा दी गई है.