उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः रूठे आराध्य को मनाने पहुंचे भक्त, अपनाया अनूठा तरीका - up news

मथुरा के वृंदावन में मंगलवार को अद्भुत नजारा देखने के लिए मिला. यहां भक्त अपने रूठे आराध्य को मनाने के लिए एक साथ आ गए. इन भक्तों ने अपने आराध्य को मनाने के लिए अनूठा तरीका अपनाया. भक्तों के अपने आराध्य को मनाने के दौरान बांके बिहारी मंदिर रोशनी से जगमगा उठा. भक्तों के अनूठे तरीके की जानकारी पुलिस को हुई तो अधिकारी मंदिर की तरफ दौड़ पड़े.

mathura news
भक्तों के अपने आराध्य को मनाने के दौरान बांकेबिहारी मंदिर रोशनी से जगमगा उठा.

By

Published : Oct 21, 2020, 5:24 AM IST

मथुरा: जग प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के पट आम दर्शनार्थियों के लिए कोरोना के चलते सात माह बाद खुले थे. दो दिन बाद ही पट पुनः बंद किए जाने से भक्तों में मंदिर प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. भक्त अपने गुस्से को व्यक्त करने के साथ ही ठाकुरजी से प्रार्थना भी कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पर दीपदान कर ठाकुर बांके बिहारी से जल्द ही दर्शन देने की प्रार्थना की गई.

जिला प्रशासन से मंदिर खोलने की मांग
दीपदान के आयोजन में स्थानीय नागरिकों के साथ बाहर से आए भक्त, सन्त जन, भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा, व्यापारी एवं तीर्थ पुरोहित पंडा समाज के लोगों ने मंदिर के बाहर दीपदान कर ठाकुर बांके बिहारी को मनाने की कोशिश की गई. साथ ही जिला प्रशासन से मांग की है कि मंदिर को पुनः खोला जाए. वहीं मंदिर पर दीपदान की जानकारी लगते ही भारी पुलिसबल भी मौके पर पहुंच गया.

17 अक्टूबर को खुले थे पट
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में लागू लॉकडाउन के कारण 7 माह बाद आम दर्शनार्थियों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर को 17 अक्टूबर को खोला गया था. मंदिर खोले जाने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में भक्त देश के कोने-कोने से अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए वृंदावन पहुंचे थे. अव्यवस्थाओं को देखते हुए और भक्तों की भारी भीड़ को उमड़ता देख संक्रमण के खतरे के चलते मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा मंदिर को 19 अक्टूबर से अगले आदेश तक अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया .

प्रार्थना की जा रही है
19 अक्टूबर से अगले आदेश तक अनिश्चितकालीन के लिए बांके बिहारी मंदिर को बंद किए जाने के बाद से ही मंदिर खोले जाने की मांग तेज हो गई है. इसी क्रम में मंगलवार की देर शाम बांके बिहारी मंदिर के बाहर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों और भाजपा कार्यकर्ता दीपदान करने के लिए पहुंचे. भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया कि भगवान बांके बिहारी को मनाने का प्रयास किया जा रहा है. उनसे प्रार्थना की जा रही है कि आखिर बांके बिहारी हमसे क्यों रूठे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details