मथुरा: लॉकडाउन में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं, साधु संत, समाज सेवी सभी गरीबों की सहायता कर रहे हैं. इसी क्रम में मुस्लिम समाज के लोग भी आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करने में जुटे हुए हैं. शनिवार को इनकी ओर से जरूरतमंदों में राशन वितरित किया गया.
मथुरा: मुस्लिम समाज के लोगों ने गरीबों में बांटे राशन - लॉकडाउन की खबरें
यूपी के मथुरा में शनिवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने जरूरतमंदों में राशन वितरित किया. जिले में अब तक 700 से अधिक राशन के पैकेट वितरित किए जा चुके हैं. बता दें कि प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ के अध्यक्ष जफर अहमद फारुकी ने प्रबंध समितियों को लॉकडाउन में गरीबों में राशन वितरण के निर्देश दिए हैं.
सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड का आदेश
अली वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष सैयद अली ने बताया कि उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ के अध्यक्ष जफर अहमद फारुकी ने निर्देश दिया, जिसके अंतर्गत उन्होंने समस्त प्रबंध समितियों से निर्धन, असहाय, जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करने के लिए कहा है.
700 से अधिक लोगों में वितरण
अब तक जनपद भर में 700 से अधिक लोगों को राशन वितरित किया जा चुका है. शनिवार को जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत अली वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं की ओर से राशन वितरित किया गया.