मथुराः पीएम नरेंद्र मोदी आज चौथी बार मथुरा के दौरे पर आ रहे हैं. वह यहां तीन घंटे रहेंगे. पीएम के आने की सूचना पर बृजवासियों में खुशी की लहर हैं. प्रधानमंत्री से बृजवासी काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं. उन्हें आस है कि अयोध्या की तरह ही कृष्ण जन्मभूमि पर भी भव्य मंदिर बने. इसके अलावा मेट्रो, जाम से निजात समेत कई और भी उम्मीदें हैं.
कान्हा की नगरी में चौथी बार आ रहे मोदी: ब्रजवासी बोले- अयोध्या जैसा भव्य मंदिर बनाने की हो घोषणा , मेट्रो भी चले
पीएम मोदी आज मथुरा के दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में बृजवासियों को उनसे ढेरों आस हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 23, 2023, 10:55 AM IST
|Updated : Nov 23, 2023, 1:11 PM IST
आस 1- कनेक्टिविटी के लिए मेट्रो की उम्मीद
मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोवर्धन में हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां मंदिरों के दर्शन करने के लिए आते हैं. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु सड़कों पर जाम में फंस जाते हैं. जाम से निजात दिलाने के लिए बृजवासियों को प्रधानमंत्री से उम्मीद है कि मथुरा को आज मेट्रो की सौगात पीएम दे सकते हैं.
आस 2- मंदिरों के पास होने चाहिए शौचालय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बृजवासियों को उम्मीद है कि मंदिरों के पास शौचालय की व्यवस्था भी होनी चाहिए क्योंकि मंदिरों के पास शौचालय न होने के कारण बुजुर्ग श्रद्धालुओ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
आस 3-अयोध्या जैसा भव्य मंदिर बने
प्रधानमंत्री से बृजवासियों को उम्मीद है कि जिस तरीके से अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है बनारस में बाबा विश्वनाथ का कॉरिडोर बनकर तैयार हुआ इस तरह मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर से अवैध निर्माण का कोई रास्ता निकालकर भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाए.