उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पहले 'पद्मावत' और अब 'पानीपत' का विरोध

उत्तर प्रदेश के मथुरा में जाट समिति के लोगों ने फिल्म पानीपत का विरोध किया. उन्होंने फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं चलने दिया. उनका कहना है कि फिल्म में राजा सूरजमल की भाषा शैली को गलत तरीके से पेश किया गया है.

Etv bharat
जाट समिति ने पानीपत फिल्म का किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 8, 2019, 11:59 PM IST

मथुरा: सामान्यता माना जाता है कि जिस फिल्म पर विरोध प्रदर्शन होता है तो वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई करती है, जबकि कई बार इसके उलट हो जाता है. हाल के सालों में कई फिल्मों पर विवाद होना आम बात हो गई है. कई बार ऐसा होता है कि विवादित विषय ही निर्देशकों के लिए मुसीबत बन जाता है और फिर फिल्म रिलीज के लिए अटक जाती है. संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म 'पद्मावत' का कई प्रदेशों ने विरोध किया था.

जाट समिति ने पानीपत फिल्म का किया विरोध.

फिल्म जगत ने ऐसी कई विवादित विषयों पर फिल्मों का निर्माण किया है, जिनका जनता विरोध करती है. वहीं 6 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म 'पानीपत' को लेकर मथुरा जिले में जाट समाज के लोगों ने फिल्म का विरोध किया. उन्होंने फिल्म को सिनेमाघर में नहीं चलने दिया.

  • जनपद हाईवे थाना क्षेत्र हाईवे प्लाजा पर जाट समाज के लोगों ने फिल्म पानीपत का विरोध किया. सिनेमाघर में फिल्म पानीपत को नहीं चलने दिया.
  • जाट समिति के लोग फिल्म डायरेक्टर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं.
  • जाट समाज के लोगों का कहना है कि फिल्म पानीपत में राजा सूरजमल की भाषा शैली को गलत तरीके से पेश किया गया है.
  • जाट समिति के लोगों ने हाईवे प्लाजा पर फिल्म पानीपत का विरोध प्रदर्शन किया.
  • फिल्म पानीपत को टॉकीज में नहीं चलने दिया.
  • हाईवे प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
  • लोगों ने हाईवे प्लाजा पर 2 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया.

फिल्म पानीपत में राजा सूरजमल की भाषा शैली को गलत तरीके से पेश किया गया है. इसका जाट समिति के लोग विरोध कर रहे हैं. हम फिल्म डायरेक्टर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे, क्योंकि फिल्म पानीपत में राजा सूरजमल की जो भाषा शैली होनी चाहिए थी, उसको बड़ी ही गलत तरीके से पेश किया गया है.
-दुष्यंत चौधरी, जिलाध्यक्ष जाट समिति

ABOUT THE AUTHOR

...view details