उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आखिर क्यों बदबूदार पानी इस्तेमाल कर रहे ग्रामीण, जानिए वजह - मथुरा

मथुरा जिले के गोवर्धन क्षेत्र के आन्यौर गांव में पानी की पाइपलाइन कई जगह लीकेज हो गई है. इसके कारण पीने के पानी में नाली का गंदा पानी मिल जाता है. गंदे पानी की सप्लाई के कारण ग्रामीण परेशान हैं.

गंदे पानी की सप्लाई से ग्रामीण परेशान
गंदे पानी की सप्लाई से ग्रामीण परेशान

By

Published : Jun 1, 2021, 7:37 PM IST

मथुरा :गोवर्धन क्षेत्र के आन्यौर गांव में ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. प्रशासन की अनदेखी के कारण ग्रामीणों को नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है. इलाके में नालियों का पानी गलियों में बह रहा है. वहीं, पीने वाले पानी की पाइपलाइन कई जहगों पर टूट गई है. इसके कारण नालियों का गंदा पानी भी पीने वाले पीनी में मिल जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. गंदे पानी का उपयोग करने से संक्रमण होने का खतरा भी बना रहता है.

गंदे पानी की सप्लाई से ग्रामीण परेशान

गांव में मात्र 20 प्रतिशत आबादी तक हो रही सप्लाई

आन्यौर गांव के लोगों ने बताया कि गांव में कुल 20 प्रतिशत लोगों को ही सप्लाई का पानी मिल पाता है. कई जगह पाइपलाइन लीकेज होने के कारण सप्लाई का पानी गंदा व बदबूदार आ रहा है. पानी का अन्य कोई साधन न होने के कारण लोगों को गंदे पानी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.

गांव में लगा है गंदगी का अंबार

ग्रामीणों का कहना है गांव में जगह-जगह गंदगी फैली है. नालियों की मरम्मत न होने से गंदा पानी गलियों में बह रहा है. इस समस्या को लेकर प्रशासन के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

सप्लाई के पानी में आ रहे कीड़े

ग्रामीण बताते हैं कि सप्लाई के पानी में कीड़े आना आम बात हो गई है. इसलिए वह पानी को छानकर उपयोग करते हैं. पानी गंदा होने के कारण बीमारी फैलने का भय बना रहता है.

इसे पढ़ें- पुलिस ने भांजी लाठी, ग्रामीणों ने किया पथराव, ये रही वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details