मथुरा: गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैंक कॉलोनी में शनिवार को सफाई कर्मियों का उत्साह वर्धन किया गया. इस दौरान कॉलोनी वासियों के साथ वार्ड नंबर 50 से पार्षद रश्मि शर्मा सफाई कर्मियों को सम्मानित किया. कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा की गई. सभी को जूते भी वितरित किए गये. वहीं पार्षद ने सभी को सर्टिफिकेट भी दिया.
मथुराः स्थानीय लोगों ने कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान - कोरोना वॉरियर्स का सम्मान
मथुरा जिले में शनिवार को कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया. पार्षद रश्मि शर्मा ने सफाई कर्मियों पर पुष्पवर्षा कर उनको जूते और सर्टिफिकेट वितरित किया.
corona warriors
बाहुबली की तरह कोरोना से लड़ रहे सफाईकर्मी
पार्षद रश्मि शर्मा ने बताया कि आज सभी कॉलोनी वासियों ने निर्णय लिया कि जो सफाई कर्मचारी कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे हम उनका सम्मान करेंगे. कोरोना वायरस से लड़ाई के दौरान जो स्वच्छता का ख्याल रख रहा है उनका सम्मान करना जरूरी है. रश्मि ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारी आज बाहुबली की तरह हमें बचाने के लिए लगे हुए हैं.