मथुरा: देश भर में कोरोना वायरस ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसके चलते भारत सरकार द्वारा लॉक डाउन कर दिया है. इस वजह से काफी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग अपने घरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. खाने-पीने की वस्तुओं के साथ-साथ अन्य परेशानियों से भी जूझ रहे हैं. उनका कहना है कि हमारे पास इतना पैसा भी नहीं कि हम अपने घरों तक पहुंच जाएं.
कोरोनावायरस के कहर से बचने के लिए सैकड़ों लोग लॉक डाउन में जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं. महा संकट की इस घड़ी में विश्व भर में कोरोना वायरस संक्रमण की दहशत के साए में लोग अपनी जिंदगी बिता रहे हैं. वहीं लॉक डाउन में फंसे हुए लोगों का कहना है कि वे दिहाड़ी मजदूर हैं, रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं. लॉक डाउन के चलते न तो वह अपने घर जा पा रहे हैं और न ही खाने-पीने की वस्तुओं को खरीद पा रहे हैं. जितना राशन बचा था अभी तक उसी से काम चला रहे थे. अब आगे किस तरह से खाने-पीने की वस्तुएं वह ले पाएंगे.