उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: यमुना नदी में उतरकर लोगों ने किया योग

21 जून को पूरे देश में योग दिवस मनाया जाता है. इसी कड़ी में मथुरा के लोगों ने योग दिवस मनाया. लोगों ने विश्राम घाट पर यमुना नदी में उतरकर योगासन किया. साथ ही लोगों ने कहा कि योग करने से शरीर में उर्जा बनी रहती है.

international yoga day
यमुना नदी में उतरकर लोगों ने किया योग

By

Published : Jun 21, 2020, 1:10 PM IST

मथुरा:21 जून को पूरे देश में योग दिवस मनाया जाता है. इसी क्रम में 6वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मथुरा जिले में भी लोगों ने योग किया. सबसे दिलचस्प बात यह रही कि कान्हा नगरी में लोग यमुना नदी में योग करते हुए दिखाई दिए. लोगों ने योगासन, सूर्य नमस्कार और कई प्रकार के योग को पानी में ही किया. लोगों ने कहा योग करने से शरीर में ऊर्जा बनी रहती है और दिन भी अच्छा गुजरता है. उन्होंने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हिस्सा बने हमारे लिए यही बड़ी बात है.

यमुना नदी में उतरकर लोगों ने किया योग
यमुना नदी में उतरकर किया योगइस साल छठा योग दिवस मनाया जा रहा है. हर साल 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का स्वस्थ जीवन पाने की दिशा में बहुत महत्व है. योग न सिर्फ शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिन रूप से भी मजबूत बनाता है. इसके अलावा योग जीवन को सकारात्मक और ऊर्जावान बनाए रखने में मदद करता है. इसी कड़ी में मथुरा जिले में कोरोना के संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. जिले के विश्राम घाट पर यमुना नदी में उतरकर लोग योगासन करते नजर आए. लोगों ने कहा कि योग दिनचर्या का एक हिस्सा है. हर रोज घर में रहकर योग करते हैं, लेकिन आज पानी में उतरकर योग किया है.
यमुना नदी में उतरकर लोगों ने किया योग

योग दिवस पर सभी दोस्त मिलकर पानी में उतरकर योग किए. सबसे पहले सूर्य नमस्कार, योगासन,मरणासन्न किया. योग हमारी दिनचर्या का एक अहम हिस्सा है. साथ ही योग न सिर्फ शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिन रूप से भी मजबूत बनाता है
-विपिन चतुर्वेदी, स्थानीय निवासी

सभी दोस्तों ने मिलकर आज यमुना नदी में उतरकर योग किया. खींची मुद्रासन जो पानी के ऊपर होती है. शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए घर में हर रोज योग करते हैं. आज यमुना नदी के किनारे पानी में उतरकर योग किया है.
-शैलेंद्र शर्मा, स्थानीय निवासी

ABOUT THE AUTHOR

...view details