उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में बंदरों के आतंक से परेशान लोगों का प्रदर्शन

कान्हा की नगरी मथुरा में हर रोज बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. बंदरों द्वारा लोगों पर हमला कर उन्हें चोटिल कर दिया जाता है. इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारी बंदरों को लेकर कोई अभियान नहीं चला रहे हैं.

बंदरों के आतंक से परेशान लोगों का प्रदर्शन

By

Published : Jul 10, 2019, 5:59 PM IST

मथुराःतीर्थ नगरी वृंदावन में बंदरों के आतंक के खिलाफ लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. मंगलवार की दोपहर सामाजिक कार्यकर्ता तारा चंद गोस्वामी के नेतृत्व में ब्रजवासियों ने बंदरों के आतंक के खिलाफ आवाज बुलंद की. समाजसेवी तारा चंद गोस्वामी ने एसडीएम से मिलकर बंदरों के लिए जंगल में व्यवस्था करने को लेकर ज्ञापन सौंपा.

बंदरों के आतंक से परेशान लोगों का प्रदर्शन.
क्या है पूरा मामलाः
  • मथुरा में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है.
  • बंदरों द्वारा लोगों पर हमला कर उन्हें चोटिल कर दिया जाता है .
  • वहीं बंदर लोगों का सामान लेकर भी भाग जाते हैं.
  • जिससे लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
  • बंदरों से परेशान लोग अब सड़कों पर उतर आए हैं .
  • गुस्साए लोगों ने नगर निगम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर प्रदर्शन किया.

बंदरों के आतंक के चलते स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों भी परेशानी का सामना करते हैं, लेकिन नगर निगम प्रशासन को जनता की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है.
-तारा चंद गोस्वामी, समाजसेवी

ABOUT THE AUTHOR

...view details