मथुरा:दिवाली के दूसरे दिन ब्रज में गोवर्धन पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है. शहर के कोतवाल कहे जाने वाले द्वारकाधीश मंदिर में गोवर्धन पूजा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. कुछ ही देर बाद बड़े धूमधाम से गोवर्धन की पूजा मनाई जाएगी. दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु गोवर्धन पूजा करने के लिए यहां पहुंचते हैं. इस बार भी पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है.
मथुरा: गोवर्धन पूजा और अन्नकूट की तैयारियां पूरी, जानें क्या है मान्यता
यूपी के मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर में बड़े ही धूमधाम से गोवर्धन पूजा मनाया जाता है. इसके लिए द्वारकाधीश मंदिर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मान्यता है कि भगवान कृष्ण ने ब्रजवासियों को बारिश से बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत को छोटी उंगली पर उठाया था.
छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाकर की थी ब्रजवासियों की रक्षा
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है. मान्यता है कि ब्रज में जब भगवान कृष्ण गोपियों के साथ रासलीला करते रहते थे और इंद्र को ब्रज में कोई नहीं पूजता था. ब्रज में खुद को अपमानित देखकर इंद्र क्रोधित हो गए और उन्होंने लगातार बारिश की. भगवान कृष्ण ने ग्वालों और ब्रजवासियों की बारिश से रक्षा करने के लिए गोवर्धन पर्वत को छोटी उंगली पर उठा लिया था.
इसे भी पढ़ें:- गोवर्धन पूजा आज, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
तब से ब्रज में अन्नकूट गोवर्धन का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. भगवान श्रीकृष्ण को अलग-अलग व्यंजनों का भोग लगाया जाता है. शहर के कोतवाल द्वारकाधीश मंदिर में गोबर से तैयार किए गए गोवर्धन महाराज की पूजा बड़े ही धूमधाम से की जाती है. दूर-दराज से पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालु गोवर्धन पूजा का आनंद लेते हैं.