मथुरा:जिले में बच्चा चोर गिरोह की अफवाह थमने का नाम नहीं ले रही है. भीड़तंत्र इस कदर हावी हो रहा है कि लोग किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लेते हैं और बच्चा चोर समझकर जमकर पिटाई कर देते हैं. मथुरा जिले में भी भीड़ में एक श्रद्धालु को बच्चा चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी. जब श्रद्धालु भीड़ से छूटकर भागने लगा तो किसी शख्स ने श्रद्धालु को गोली मार दी.
मथुरा: बच्चा चोर समझकर भीड़ ने श्रद्धालु को जमकर पीटा, मारी गोली - मथुरा समाचार
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मध्य प्रदेश के दमोह से एक श्रद्धालु परिक्रमा लगाने आया था. बीती देर रात सौंख रोड पर लोगों ने श्रद्धालु को बच्चा चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया. जब श्रद्धालु अपनी जान बचाकर भागने लगा तो भीड़ में से किसी व्यक्ति ने उस पर गोली चला दी.
एसपी ग्रामीण.
इसे भी पढ़ें :-मथुरा: गोवर्धन परिक्रमा के लिए आये दो युवक कुंड में गिरे, दोनों की मौत
बच्चा चोर समझ कर श्रद्धालु को मारा गोली-
- घटना गोवर्धन थाना क्षेत्र के श्री राम कॉलोनी की है.
- मध्य प्रदेश के दमोह से गिरिराज जी की परिक्रमा लगाने 50 वर्षीय रामकरण तिवारी आए थे.
- सौंख रोड पर देर रात भीड़ ने बच्चा चोर समझकर उनको घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी.
- श्रद्धालु भीड़ से अपनी जान बचाकर भागने लगा तो उसी में से किसी शख्स ने उनको गोली मार दी.
- गोली श्रद्धालु के बाएं बाजू में लगी, जिससे श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गया.
- सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घायल श्रद्धालु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.