मथुरा:पूरे देश में एक तरफ कोरोना वायरस संक्रमण ने कहर बरपा रखा है. वहीं जिले में आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक भी अपने चरम पर है. यहां भारी संख्या में कुत्ते और बंदरों के काटे मरीज वैक्सीन लगवाने के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं.
बंदर और कुत्तों के आतंक से लोग परेशान
बंदर बच्चे, बुजुर्ग, महिला किसी के ऊपर कभी भी हमला कर उन्हें काट कर चोटिल कर देते हैं .वहीं किसी की भी कोई भी कीमती वस्तु लेकर रफूचक्कर भी हो जाते हैं. बंदरों के आतंक का आलम इस कदर है कि बच्चों और बुजुर्गों को कहीं जाना होता है तो उनके साथ एक व्यक्ति लाठी डंडा लेकर चलता है, जिससे कि बंदरों से उनका बचाव किया जा सके. वहीं दूसरी ओर अब कुत्तों का आतंक भी बढ़ता जा रहा है. कुत्ते बच्चों को निशाना बनाकर उन पर हमला कर घायल कर देते हैं. जिले में कई दफा ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां कुत्तों ने बच्चों के ऊपर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से काटकर घायल कर दिया है, जिसके चलते भारी संख्या में जिला अस्पताल मथुरा में कुत्ते और बंदर काटने के मरीज वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं.
जिला अस्पताल के चिकित्सक ने जानकारी दी
जिला अस्पताल मथुरा के चिकित्सक डॉक्टर एसपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद भर से जिला अस्पताल मथुरा में भारी संख्या में बंदर और कुत्ते काटने के मरीज पहुंचते हैं, जहां उन्हें वैक्सीन लगाई जाती है. रोजाना 100 से अधिक मरीज जिला अस्पताल मथुरा में बंदर और कुत्ते काटने के कारण वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचते हैं.