मथुरा: पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण मकड़जाल के जैसा फैलता जा रहा है. यह जानलेवा वायरस अब तक सैकड़ों लोगों की जान ले चुका है. और कई लोगों को संक्रमित भी कर चुका है. इसके कारण भारत में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है.
मथुरा में लॉकडाउन के नियमों का किया जा रहा उल्लंघन, प्रशासन ने दी हिदायत
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में प्रसाशन के लगातार अपील करने के बावजूद भी लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं पुलिस लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है.
वहीं शासन और प्रशासन लोगों से घर में रहने की अपील कर रहा हैं. वहीं कुछ लोग लॉकडाउन होने के बाद भी घरों से निकलकर घूम रहे हैं, जिनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के संबंध में 750 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि इसके लिए पुलिस ने कोरोना कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया है. यदि कहीं से भी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के संबंध में फोटो या वीडियो आती है तो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है.