मथुरा: एक तरफ देश में जहां लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यूपी के मथुरा में लोगों को इस वायरस का डर नहीं है. कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में लोग बिना मास्क के घूमते नजर आए. यहां लोग सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए भी नजर आए. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की अपील की है.
नियंत्रण से बाहर होगी स्थिति: स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को चेताया है कि अगर लोगों ने सावधानी नहीं बरती तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाएगी. विभाग ने लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है. स्वास्थ्य विभाग ने यह भी कहा कि अगर लोग ऐसे ही लापरवाही करते रहे तो कोरोना के मामलों में भारत पहले नंबर पर आ जाएगा.