उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: आवारा पशुओं का आतंक लगातार जारी, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - मथुरा में आवारा पशुओं का आतंक

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में आवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन आवारा पशु सड़क हादसों का कारण बन रहे हैं. इसके चलते अभी तक कई राहगीर घायल हो चुके हैं.

शहर में नहीं थम रहा आवारा पशुओं का आतंक

By

Published : Nov 19, 2019, 10:57 AM IST

मथुरा:राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनई गांव के पास मरुआ गांव का का रहने वाला युवक रविंद्र कुमार अपनी बाइक पर सवार होकर हाथरस के लिए जा रहा था. जैसे ही वह सोनई गांव के नजदीक पहुंचा तो 2 सांड लड़ते-लड़ते रविंद्र की बाइक से टकरा गए. जिसके कारण रविंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

शहर में नहीं थम रहा आवारा पशुओं का आतंक
जानें क्या था पूरा मामला-
  • मथुरा के राया में आवारा पशुओं से टकराकर युवक घायल हो गया.
  • दो आवारा पशुओं की लड़ाई में फंसकर युवक गंभीर रुप से घायल हो गया था.
  • मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
  • पशुओं की हो रही इस लड़ाई से रविंद्र ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई.
  • पशुओं के आतंक पर नगर निगम ध्यान नहीं दे रहा है, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा.


आवारा पशु जिले में कहीं भी आसानी से सड़कों पर घूमते देखे जा सकते हैं. जो कहीं ना कहीं बड़े सड़क हादसों का भी कारण बन रहे हैं. सोनई गांव के पास बाइक से जा रहे युवक के सामने लड़ते-लड़ते दो आवारा पशु बीच सड़क पर आ गए और युवक रविंद्र की बाइक पशुओं से जा टकराई. जिसके कारण रविंद्र बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. रविंद्र ने बमुश्किल इस लड़ाई से अपनी जान बचाई. जिसके बाद रविंद्र के परिजन मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details