उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दवा दुकानदार बना डॉक्टर और हो गई मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

मथुरा में एक मरीज को मेडिकल स्टोर संचालक ने सांस की समस्या होने पर ड्रिप चढ़ाई और एक इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने पर दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. दूसरे अस्पताल ले जाते समय मरीज की रास्ते में ही मौत हो गई.

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मरीज की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मरीज की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

By

Published : Apr 23, 2021, 3:43 PM IST

मथुरा: वृंदावन में एक बार फिर से झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक मरीज की जान जाने का मामला सामने आया है. मामला सीएफसी चैराहा के समीप स्थित एक मेडिकल स्टोर का है. जहां गुरुवार को दवा लेने आए मरीज की कुछ समय बाद ही मौत हो गई.

इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज की हालत बिगड़ी
गोपीनाथ नगला निवासी दाऊदयाल की तबीयत खराब होने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए मेडिकल स्टोर पर लेकर पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि मेडिकल स्टोर संचालक ने उन्हें ड्रिप चढ़ाई और एक इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें कहीं अन्य अस्पताल ले जाने के लिए बोल दिया. दूसरे अस्पताल ले जाते समय दाऊदयाल की रास्ते में ही मौत हो गई. मृतक के बेटे अनुसार उसके पिता को सांस संबंधित समस्या थी.

इसे भी पढ़ें-दवा नहीं मौत बांट रहे झोलाछाप डॉक्टर, दिल्ली में इनकी संख्या है 40000!

दाऊदयाल की मौत के बाद परिजनों ने मेडिकल संचालक पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया. हालांकि मेडिकल संचालक का कहना था कि मरीज की पल्स कम होने के कारण अन्य अस्पताल ले जाने के लिए कहा था. दाऊदयाल की मौत उनके मेडिकल पर नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details