मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के भारत सेवा आश्रम में जम्मू से आए लगभग 50 तीर्थयात्री लॉकडाउन के कारण अपने घर नहीं जा पा रहे थे. इन यात्रियों ने पोर्टल पर घर जाने के लिए आवेदन किया है. जब स्वास्थ्य विभाग की टीम तीर्थ यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के लिए पहुंची तो 10 तीर्थ यात्रियों के शरीर का तापमान अधिक होने के कारण सभी को रोक लिया गया. अब मेडिकल जांच के बाद ही सभी लोगों को जाने की अनुमति दी जाएगी.
मथुराः शरीर का तापमान अधिक होने पर रोके गए 50 तीर्थयात्री, सभी का होगा मेडिकल चेकअप - passengers were stopped due to temperature
मथुरा में तीर्थ करने आए जम्मू के 50 श्रद्धालुओं को घर भेजने से पहले ही रोक लिया गया. दरअसल, इनमें से 10 श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग में शरीर का तापमान सामान्य से ज्यादा पाया गया.
दरअसल, वृंदावन में जम्मू के रहने वाले 50 श्रद्धालु धार्मिक यात्रा पर आए थे, लेकिन लॉकडाउन की तिथि बढ़ने से वह वृंदावन में ही फंस गए. सरकार द्वारा श्रद्धालुओं को उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था कर दी गई, लेकिन मथुरा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन सभी का थर्मल स्क्रीनिंग की, जिसमें 10 लोगों के टेंपरेचर सामान्य से अधिक पाया गया, जिससे सभी श्रद्धालुओं को रोकना पड़ा.
स्वास्थ्य विभाग के डॉ. आनंद द्विवेदी ने बताया कि 10 लोगों का टेंपरेचर अधिक पाया गया है. सभी को सुरक्षित जगहों पर रखा गया है. जल्द ही इनकी मेडिकल जांच की जाएगी.