मथुरा:डॉक्टर बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने भारी संख्या में विश्वविद्यालय के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर अंतिम वर्ष के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, लॉ अंतिम वर्ष के 95 प्रतिशत छात्रों को यूनिवर्सिटी ने फेल कर दिया. विद्यार्थियों की पढ़ाई सब्जेक्ट वाइज होती है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी का बहाना बनाकर यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों को कुछ बताए बिना ही ऑब्जेक्टिव पेपर करा दिए.
छात्रों का कहना है कि, स्कूल और कॉलेज बंद होने के चलते पढ़ाई नहीं हो सकी. वहीं सरकार ने अधिकतर कोर्सों के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रोन्नत कर दिया. लेकिन, बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी के प्रबंधन की मनमानी के चलते लॉ के अंतिम वर्ष के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है. लॉ अंतिम वर्ष के 95 प्रतिशत छात्रों को यूनिवर्सिटी ने फेल कर दिया.