मथुरा: कोरोना वायरस के लक्षण होने की शिकायत को लेकर गुरुवार को जिला अस्पताल में एक रत्न कारोबारी के पहुंचने से हड़कंप मच गया. दरअसल, राया का रहने वाला 48 वर्षीय रत्न कारोबारी रविंद्र कुमार कोरोना वायरस की शिकायत को लेकर जिला अस्पताल मथुरा में पहुंचा था.
मथुरा: कोरोना वायरस की अफवाह से फैली दहशत, डॉक्टर्स बोले- मरीज को थी एलर्जी - मरीज में पाया गया सर्दी जनित बीमारी
मथुरा में कोरोना वायरस के लक्षण की शिकायत लेकर एक कारोबारी जिला अस्पताल पहुंचा, जिससे अस्पताल में दहशत का माहौल बन गया. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि मरीज में सर्दी जनित बीमारियों के लक्षण पाए गए हैं.
उसका कहना था कि वह श्रीलंका से 16 तारीख को इंडिया पहुंचा था, लेकिन श्रीलंका में वह चाइनीज व्यक्ति के संपर्क में आया था. इसके बाद उसको सांस लेने में समस्या हो रही थी. इसी की जांच कराने के लिए वह जिला अस्पताल पहुंचा है. हालांकि डॉक्टरों ने बताया कि उसे एलर्जी की समस्या है.
मरीज में पाया गया सर्दी जनित बीमारी
जिला अस्पताल के सीएमएस आरएस मौर्या ने फिजीशियन डॉ. रवि महेश्वरी को जांच के लिए भेजा. डॉक्टरों की टीम ने पीड़ित को इंजेक्शन लगाने के बाद आवश्यक दवाइयां दी. इससे उसके स्वास्थ्य में सुधार होने लगा. इसके बाद आरएस मौर्य ने बताया कि मरीज में कोरोना वायरस की कोई लक्षण नहीं पाए गए. लेकिन मरीज और उसके परिजन लगातार इस वायरस के लक्षणों से ग्रसित होने की बात कह रहे थे. मरीज को आवश्यक दवाई और इंजेक्शन दे दिए गए हैं. मरीज में सर्दी जनित बीमारियों के लक्षण मिले थे.
इसे भी पढ़ें:-देवरिया महोत्सव: खेसारी लाल यादव के प्रोग्राम में बेकाबू हुई भीड़, तोड़ी कुर्सियां