ताज एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना से मचा हड़कंप, 2 घंटे की चेकिंग के बाद रवाना - ट्रेन में मिला बम
21:51 August 15
मथुरा : ताज एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया. बम होने की सूचना पर मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई. आरपीएफ, जीआरपी, पुलिस बल और डॉग स्क्वायड की टीम पूरी ट्रेन की तलाशी ली. ट्रेन को मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर रोका गया था. ट्रेन में बम होने की सूचना दिल्ली कंट्रोल रूम से मिली थी. जिस ट्रेन ने बम होने की सूचना मिली थी, वह ग्वालियर से अमृतसर जा रही थी.
बम की सूचना निकली झूठी
ट्रेन में बम होने की सूचना मिलने पर करीब 2 घंटे तक ट्रेन में चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. सघन चेकिंग के बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया. इस बाबत एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि रेलवे के दिल्ली कंट्रोल रूम से ट्रेन में बम होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से ट्रेन को मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर रोक गया. ट्रेन रोकने के बाद पुलिस बल, जीआरपी, आरपीएफ और डॉग स्क्वायड की टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग करने के दौरान ट्रेन में कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. करीब 2 घंटे बाद ट्रेन को सुरक्षित दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया.
इसे पढ़ें- बिजनौर में हर घर तिरंगा बांटने पर सिर कलम करने की धमकी