उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: मंत्री ने मृतक परिवार को दी चार लाख रूपए की सहायता राशि - cm yogi adityanath

मथुरा के एक गांव में दो दिन पहले आई आपदा में 17 वर्षीय मजदूर की मृत्यु हो गई थी. पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्हें चार लाख रुपए की सहायता राशि दी.

सहायता राशि देते पंचायती राज्य मंत्री

By

Published : Jun 9, 2019, 3:29 PM IST

मथुरा: पंचायती राज मंत्री व मथुरा जनपद के प्रभारी भूपेंद्र सिंह शनिवार को वृंदावन के पास जोनाई गांव पहुंचे. प्राकृतिक आपदा के कारण हुई 17 वर्षीय मृतक मजदूर के परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्हें सहायता राशि के रूप में चार लाख रुपए का चेक दिया.

सहायता राशि देते पंचायती राज मंत्री

किया आवास देने का वादा

  • दो दिन पहले जैत के पास मंघेरा गांव में आंधी तूफान से निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई.
  • जिसमें दबकर जोनाई गांव के निवासी 17 वर्षीय युवक कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गया था.
  • 17 वर्षीय युवक कृष्णा की उपचार के दौरान मौत हो गई थी.
  • मुख्यमंत्री के आदेश पर पंचायती राज्य मंत्री भूपेंद्र सिंह, ठाकुर कारिंदा सिंह, जिला अध्यक्ष नागेंद्र सिकरवार के साथ मृतक के घर पहुंचे.
  • शोक में डूबे मृतक के परिवार से मिलकर दुख जताया.
  • मंत्री ने मृतक के परिवार को सहायता राशि के रूप में 4 लाख रुपए दिए.
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शौचालय और आवास दिलाने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details