उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में पेड आइसोलेशन L-1 प्लस स्तर की सुविधा हुई प्रारंभ - मथुरा में कोरोना संक्रमित

जनपद मथुरा में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों के लिए एक निजी होटल में पेड आइसोलेशन L1 प्लस स्तर की चिकित्सकिय सुविधा प्रारंभ की गई है.

मथुरा जिला अस्पताल.
मथुरा जिला अस्पताल.

By

Published : Aug 16, 2020, 7:15 AM IST

मथुरा:शासन की मंशा के अनुरूप जनपद मथुरा में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों के लिए एक निजी होटल में पेड आइसोलेशन L1 प्लस स्तर की चिकित्सकिय सुविधा प्रारंभ की गई है. इस सुविधा के लिए एलिगेंस रिजॉर्ट देवी आटस रोड वृंदावन को L1 प्लस पेड आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. इसमें केवल कोरोना मरीजों को ही रखा जाएगा.

जनपद मथुरा में कोरोना संक्रमित मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. अब तक 39 लोग इस जानलेवा वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सरकार द्वारा मुहैया कराई गई चिकित्सकिय सुविधा से संतुष्ट नहीं है और अपने निजी खर्चे पर इलाज करवाना चाहते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए जनपद मथुरा में भी कोविड-19 से संक्रमित रोगियों के लिए निजी होटल में आइसोलेशन एल-1 प्लस स्तर की चिकित्सा सुविधा प्रारंभ कर दी गई है. जिसमें केवल कोविड-19 रोगियों को ही रखा जाएगा. इसमें एयर कंडीशन, रूम, अटैच लैट्रिन बाथरूम एवं भोजन पर आने वाला खर्चा मरीजों द्वारा भुगतान किया जाएगा.

डबल अकूपेंसी के कमरे का किराया एवं खाने का खर्चा प्रतिदिन 1950 रुपए होगा, जबकि सिंगल अकूपेंसी पर प्रतिदिन रुपए 1450 होगा. यहां मरीजों को चिकित्सा व्यवस्था सरकार के चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए मरीजों से एकमुश्त 2000 की धनराशि ली जाएगी, जो वापस नहीं होगी. किसी मरीज की तबीयत बिगड़ने की आशंका होने पर उसे तत्काल आवश्यकता अनुसार L-2 या L-3 अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. ऐसी स्थिति में अवशेष धनराशि उसे होटल द्वारा वापस कर दी जाएगी.

नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि अब जनपद मथुरा में भी लोग अपने निजी खर्चे पर कोविड-19 का उपचार करा पाएंगे. सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद मथुरा में लोगों को पेड आइसोलेशन L-1 प्लस स्तर सुविधा का लाभ मिल पाएगा. लोग एक निजी होटल में अपने निजी खर्चे पर सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार, सरकारी चिकित्सकों से अपना इलाज करा पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details