मथुरा:धर्म नगरी वृंदावन के कुम्भ मेला में विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही संतों की उपाधि प्रदान करने का क्रम भी लगातार जारी है. इसी शृंखला में कुंभ मेला क्षेत्र स्थित अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा में श्री सर्वेश्वर निंबार्क सेवा धाम नगर के नाम से नया खालसा बनाया गया है.
यहां तीनों अखिल भारतीय अनी अखाड़े एवं चतुसंप्रदाय के श्रीमहंत, महामंडलेश्वर और संतों ने विधिवत पूजन आदि कार्य किए. इसके बाद निंबार्क संप्रदाय के संत पद्मनाभ शरण देवाचार्य को श्री सर्वेश्वर निंबार्क सेवा धाम नगर के महामंडलेश्वर के पद पर सुशोभित किया गया. संतों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत भी किया.
यह भी पढ़ें:दो पीएफआई सदस्यों की कोर्ट में पेशी आज
'वृंदावन में बनेगा आश्रम'