उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे के हाईट ब्रेकर में फंसी पीएसी की बस, ड्यूटी करके लौट रहे थे जवान - एसपी सिटी एमपी सिंह

मथुरा जिले में श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर से ड्यूटी करके लौट रहे पीएसी की बस 'बस स्टैंड' के पास बने रेलवे के हाइट ब्रेकर में फंस गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बस को सुरक्षित बाहर निकालकर पुलिस लाइन के लिए रवाना किया.

etv bharat
पीएसी की बस

By

Published : May 26, 2022, 5:46 PM IST

मथुराः जिले में गुरुवार को श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर से ड्यूटी करके लौट रहे पीएसी की बस 'बस स्टैंड' के पास बने रेलवे के हाइट ब्रेकर में फंस गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बस को सुरक्षित बाहर निकालकर पुलिस लाइन के लिए रवाना किया. पीएसी की बस में करीब चालीस जवान सवार थे.

आपको बता दें कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर के आसपास हर रोज कई पीएसी के जवान तैनात होते हैं. गुरुवार को अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद पीएसी की बस जिसमें चालीस जवान सवार थे, बस स्टैंड के पास बने रेलवे के हाइट ब्रेकर में फंस गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची कड़ी मशक्कत के बाद बस को सुरक्षित पुलिस लाइन के लिए रवाना किया गया.

पढ़ेंः up government budget 2022: कानपुर-आगरा मेट्रो को नई सौगात, लखनऊ मेट्रो के लिए सूखा बजट

एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर 12ः00 बजे के बाद श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर से पीएसी के जवान से भरी हुई बस पुलिस लाइन के लिए रवाना हुई थी. बस अचानक बस स्टैंड के पास बने रेलवे के हाइट ब्रेकर में फंस गई. कड़ी मशक्कत के बाद बस को सुरक्षित पुलिस लाइन के लिए रवाना कर दिया गया सभी जवान सुरक्षित हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details