मथुराः जिले में गुरुवार को श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर से ड्यूटी करके लौट रहे पीएसी की बस 'बस स्टैंड' के पास बने रेलवे के हाइट ब्रेकर में फंस गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बस को सुरक्षित बाहर निकालकर पुलिस लाइन के लिए रवाना किया. पीएसी की बस में करीब चालीस जवान सवार थे.
आपको बता दें कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर के आसपास हर रोज कई पीएसी के जवान तैनात होते हैं. गुरुवार को अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद पीएसी की बस जिसमें चालीस जवान सवार थे, बस स्टैंड के पास बने रेलवे के हाइट ब्रेकर में फंस गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची कड़ी मशक्कत के बाद बस को सुरक्षित पुलिस लाइन के लिए रवाना किया गया.