मथुरा: दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. नोहझील थाना क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर किसान दो महीने से धरने पर बैठे हैं. यमुना एक्सप्रेस-वे पर किसान आंदोलन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. बड़ी संख्या में पीएसी-पुलिस फोर्स को लगाया गया है.
जन समस्याओं को लेकर किसानों का धरना-प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन बैनर तले यमुना एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर किसान पिछले दो महीने से बैठे हैं. ये किसान कृषि कानून के विरोध और जन समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने जिला प्रशासन को कई बार अल्टीमेटम दिया. इसके बाद भी जन समस्याओं का समाधान न होने पर किसानों का धरना-प्रदर्शन जारी है.