मथुरा:जनपद का जिला कारागार 36 एकड़ में बना हुआ है. जिला कारागार में क्षमता से ज्यादा कैदी होने पर जेल प्रशासन के लिए जेल में कानून व्यवस्था बनाए रखना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है. इसीलिए जेल प्रशासन ने शासन को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है.
मथुरा: जिला कारागार में क्षमता से ज्यादा हैं कैदी, शासन को लिखा गया पत्र - capacity of prisoners
उत्तर प्रदेश के मथुरा में जेल में क्षमता से ज्यादा कैदी होने पर जेल प्रशासन ने शासन को पत्र लिखकर जानकारी दी है. क्योंकि ज्यादा कैदी होने की वजह से जेल में कानून व्यवस्था बनाए रखना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है.
![मथुरा: जिला कारागार में क्षमता से ज्यादा हैं कैदी, शासन को लिखा गया पत्र etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5910939-thumbnail-3x2-image.jpg)
जिला कारागार में क्षमता से अधिक कैदी बंद है.
जिला कारागार में क्षमता से अधिक कैदी बंद है.
वर्तमान में जिला कारागार में क्षमता से ज्यादा कैदी हैं. जिला कारागार में 554 कैदी रखने की व्यवस्था बनाई गई है, लेकिन वर्तमान में विभिन्न धाराओं में बंद 1586 कैदी बंद है. विदेशी कैदी भी इसी जेल में बंद है. क्षमता से ज्यादा कैदी होने पर शासन को पत्र लिखकर जानकारी दी है.
-शैलेंद्र मैत्रय, जेल अधीक्षक