मथुरा:पूर्व गोरिया मठ अध्यक्ष संत तमाल कृष्ण दास महाराज की वर्तमान अध्यक्ष के अनुयायियों द्वारा की गई पिटाई से साधु-संतों में आक्रोश व्याप्त है. धर्म रक्षा संघ के तत्वाधान में रमणरेती मार्ग स्थित भागवत निवास में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें संत, महंत एवं संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार होने के बावजूद भी संतों पर हमला बड़ा ही निंदनीय कार्य है.
पूर्व गोरिया मठ अध्यक्ष तमाल कृष्ण दास महाराज पर वर्तमान गोरिया मठ अध्यक्ष के अनुयायियों द्वारा जानलेवा हमला करते हुए जमकर पिटाई कर दी गई थी. इस मामले में वृंदावन पुलिस द्वारा मुख्य अभियुक्त सच्चिदानंद को गिरफ्तार कर लिया गया. संत की बुरी तरह पिटाई के बाद साधु संतों में भारी आक्रोश व्याप्त है.