उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व गोरिया मठ अध्यक्ष के ऊपर हमले के बाद साधु-संतों में आक्रोश - पूर्व गोरिया मठ अध्यक्ष संत तमाल कृष्ण दास महाराज

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पूर्व गोरिया मठ अध्यक्ष पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी लगने के बाद धर्म नगरी वृंदावन के साधु-संतों और धर्माचार्यों में आक्रोश व्याप्त है. उनका कहना है कि प्रदेश में योगी सरकार के बावजूद महंत पर हमला बड़ा ही निंदनीय कार्य है. लगातार साधु-संतों पर हो रहे हमले से प्रतीत हो रहा है कि वे सुरक्षित नहीं है.

outrage among saint after attack on mahant in mathura
पूर्व गोरिया मठ अध्यक्ष के ऊपर हमले के बाद साधु संतों में आक्रोश.

By

Published : May 14, 2020, 6:36 PM IST

मथुरा:पूर्व गोरिया मठ अध्यक्ष संत तमाल कृष्ण दास महाराज की वर्तमान अध्यक्ष के अनुयायियों द्वारा की गई पिटाई से साधु-संतों में आक्रोश व्याप्त है. धर्म रक्षा संघ के तत्वाधान में रमणरेती मार्ग स्थित भागवत निवास में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें संत, महंत एवं संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार होने के बावजूद भी संतों पर हमला बड़ा ही निंदनीय कार्य है.

महंत पर जानलेवा हमले से साधु-संतों में भारी आक्रोश.

पूर्व गोरिया मठ अध्यक्ष तमाल कृष्ण दास महाराज पर वर्तमान गोरिया मठ अध्यक्ष के अनुयायियों द्वारा जानलेवा हमला करते हुए जमकर पिटाई कर दी गई थी. इस मामले में वृंदावन पुलिस द्वारा मुख्य अभियुक्त सच्चिदानंद को गिरफ्तार कर लिया गया. संत की बुरी तरह पिटाई के बाद साधु संतों में भारी आक्रोश व्याप्त है.

मथुरा: महंत की पिटाई मामले में मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

धर्म रक्षा संघ के अध्यक्ष सौरभ गौड़ का कहना है कि प्रदेश में योगी सरकार होने के बावजूद संतों पर हमला बड़ा ही निंदनीय कार्य है. धर्म नगरी वृंदावन में एक बार फिर से संत पर इस प्रकार के हमले से प्रतीत होता है कि संत सुरक्षित नहीं है. अगर जल्द ही इस घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details