मथुरा: शहर के द्वारकाधीश मंदिर में केसरिया घटा के दर्शन हुए. दूर-दराज से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने अद्भुत आनंद लिया. ठाकुर जी को प्रकृति का नजारा दिखाने के लिए मंदिर में आज से घटाएं शुरू हुई हैं. 14 अगस्त तक घटाएं आयोजित की जाएंगी. अलग-अलग रंग में ठाकुर जी प्रकृति का नजारा देख सकेंगे.
- द्वारकाधीश मंदिर में आज यानि 30 जुलाई से घटाओं के दर्शन शुरू हुए हैं.
- पहले दिन केसरिया घटा के दर्शन श्रद्धालुओं को करने को मिले.
- द्वारकाधीश मंदिर में हरी घटा, आसमानी घटा, गुलाबी घटा, लाल घटा, सफेद घटा, काली घटा के दर्शन भी देखने को मिलेंगे.
- 14 अगस्त तक मंदिर में आयोजित की जाएगी घटाएं.