मथुराः उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ाने को लेकर समाजवादी पार्टी व बसपा ने सरकार पर ट्वीट के जरिए हमला बोला, जिसके बाद ऊर्जा मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि सपा-बसपा में भ्रष्टाचार ही बढ़ता गया और बिजली कंपनियां भारी घाटे में चली गईं. सपा-बसपा के कार्यकाल में सिर्फ दरें बढ़ती थीं. बिजली के आने न आने से सपा-बसपा की सरकार को कोई मतलब नहीं था.
इसे भी पढ़ें- बिजनौर: प्रदेश सरकार पर फूटा गन्ना किसानों का गुस्सा, वादाखिलाफी का लगाया आरोप
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पूर्व सरकारों का जो भ्रष्टाचार था. इससे बिजली कंपनियां लगातार घाटे में जा रहीं हैं और यह जो दरें बढ़ी हैं. यह दरें मजबूरी में बढ़ाई गई हैं क्योंकि कंपनियां लगातार घाटे में जा रही थी और हमने बिजली में 40% की बढ़ोतरी की है. पहले लोगों के घरों में बिजली नहीं आती थी. हम अब गांव को 18 घंटे जिला मुख्यालय को 24 घंटे और तहसील को 20 घंटे बिजली दे रहे हैं.