उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली की दरों को लेकर राजनीति न करे विपक्ष: श्रीकांत शर्मा

प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ाने को लेकर विपक्ष के हमले पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि सपा-बसपा के कार्यकाल में सिर्फ दरें बढ़ती थीं. बिजली के आने न आने से सपा-बसपा की सरकार को कोई मतलब नहीं था.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा.

By

Published : Sep 5, 2019, 11:08 AM IST

मथुराः उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ाने को लेकर समाजवादी पार्टी व बसपा ने सरकार पर ट्वीट के जरिए हमला बोला, जिसके बाद ऊर्जा मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि सपा-बसपा में भ्रष्टाचार ही बढ़ता गया और बिजली कंपनियां भारी घाटे में चली गईं. सपा-बसपा के कार्यकाल में सिर्फ दरें बढ़ती थीं. बिजली के आने न आने से सपा-बसपा की सरकार को कोई मतलब नहीं था.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा.

इसे भी पढ़ें- बिजनौर: प्रदेश सरकार पर फूटा गन्ना किसानों का गुस्सा, वादाखिलाफी का लगाया आरोप

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पूर्व सरकारों का जो भ्रष्टाचार था. इससे बिजली कंपनियां लगातार घाटे में जा रहीं हैं और यह जो दरें बढ़ी हैं. यह दरें मजबूरी में बढ़ाई गई हैं क्योंकि कंपनियां लगातार घाटे में जा रही थी और हमने बिजली में 40% की बढ़ोतरी की है. पहले लोगों के घरों में बिजली नहीं आती थी. हम अब गांव को 18 घंटे जिला मुख्यालय को 24 घंटे और तहसील को 20 घंटे बिजली दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- बिजली की बढ़ी दरों को लेकर भड़के लोग, जमकर किया विरोध प्रदर्शन

हमने बहुत बड़ा इंफ्रा डिवेलप किया है. करीब 1 करोड़ लोगों के घरों में हमने कनेक्शन पहुंचाएं हैं. अभी 2 अक्टूबर तक एक करोड़ बारह लाख लोगों के घरों में कनेक्शन पहुंचाने हैं. बहुत बड़ा लक्ष्य लेकर चल रहे हैं, तो मायावती जी और समाजवादी पार्टी के लोग राजनीति न करें. उनके कार्यकाल में केवल दरें बढ़ती थीं, विद्युत आपूर्ति के जो आवर्स है वह नहीं बढ़े थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details