उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन ठगी के जाल में फंसा युवक, पांच लाख गवाए - mathura latest news

मथुरा में ऑनलाइन ठगी के जाल में फंसकर एक युवक ने 5 लाख रुपए गवा दिए. पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है.

etv bharat
मथुरा में ऑनलाइन ठगी में युवक से 5 लाख रूपये से ऊपर ठग लिया गया

By

Published : Jul 17, 2022, 7:39 PM IST

मथुराःजनपद के जैंत थाना क्षेत्र में एक युवक से ऑनलाइन साइबर ठगों ने 5 लाख रुपए ठग लिए. पीड़ित युवक ने शनिवार को इसकी ऑनलाइन शिकायत की साथ ही जैंत थाने में तहरीर भी दी. पीड़ित के मुताबिक उसने ऑनलाइन निवेश किया था, जिसे साइबर ठगों द्वारा और अधिक निवेश करने का प्रलोभन दिया गया. उसने लालच में आकर 5 लाख रुपये से अधिक धनराशि लगा दी. साइबर ठगों ने वह राशि ठग ली.

जैंत थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैलाश नगर कॉलोनी के रहने वाले शेषनारायण जायसवाल ने बताया कि टेलीग्राम ऐप के जरिए एक युवक ने उससे पांच लाख 50 हजार रुपये ठग लिए. पीड़ित के अनुसार वह टेलीग्राम ऐप के दो ग्रुपों में जुड़ा हुआ है. उसमे काफी संख्या में विदेशियों के साथ भारतीय लोग भी जुड़े हैं. पीड़ित की माने तो ग्रुप में जुड़े सदस्य अक्सर ये चर्चा करते हैं कि उन्होंने ऑनलाइन निवेश में काफी मुनाफा कमाया है. इसी के चलते उसने भी एक विदेशी कंपनी में करीब एक लाख रु निवेश किया. मुनाफे के तौर पर उसे भी करीब 35 हजार रुपए का लाभ हुआ.

यह भी पढ़ें-बारिश के पानी को लेकर हुए विवाद में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या
इसके बाद वह ज्यादा मुनाफे के लालच में पड़ गया. उसने तीन से चार लाख रुपए का निवेश कर दिया. ये सारा पेमेंट डिजिटल करेंसी(payment digital currency) व बिटकॉइन द्वारा किया गया. भुगतान के समय जालसाजों ने पीड़ित से एरर व ट्रेडर सर्टिफिकेट के नाम पर 90 हजार रुपए के अलावा और भी पैसे ऐंठ लिए. इस दौरान ठगों द्वारा उससे पैसा ठग लिया गया. इतना ही नहीं जालसाजों ने उससे बहाना बनाकर 312 डॉलर की और मांग की. पीडित ने बताया कि यह पूरी घटना एक सप्ताह के अंतराल में घटी है. थाने में तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details