उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दो किशोरियों सहित एक युवक गोली लगने से घायल - two teenage girls injured in bloody clash

जनपद मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के गांव उस पार में गली में गेट बनाने को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. आस पड़ोस में रहने वाले दो पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों की ओर से जमकर बवाल हुआ. इसी बीच एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी गई. जिससे जिसके चलते दूसरे पक्ष से दो किशोरी और एक युवक गोली लगने से घायल हो गए.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष
दो पक्षों में खूनी संघर्ष

By

Published : Sep 24, 2021, 1:32 PM IST

मथुरा: जनपद मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव उसपार में उस समय हड़कंप मच गया. जब आस पड़ोस में रहने वाले दो पड़ोसी गली में गेट बनाने को लेकर आमने-सामने आ गए. जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर लात घूंसे चले. इस बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी, जिसके चलते दूसरे पक्ष से दो किशोरी और एक युवक गोली लगने से घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची इलाका पुलिस द्वारा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी.


क्या है पूरा मामला
दरअसल, हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस पार गांव में ज्ञान सिंह का पड़ोसी हरि ओम गली में गेट बना रहा था, जिसका ज्ञान सिंह और उसके परिजन विरोध कर रहे थे. इसी बात को लेकर शुक्रवार की दोपहर दोनों पक्षों के बीच में कहासुनी शुरू हो गई, जिसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई. इस दौरान हरि ओम के द्वारा ज्ञान सिंह के परिजनों के ऊपर फायरिंग कर दी. इस दौरान झगड़े का बीच-बचाव कराने आए गांव के ही रहने वाले भूरा को गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. तो वहींं, ज्ञान सिंह के परिवार से किशोरी कविता और सपना छर्रे लगने से घायल हो गई.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष

यह भी पढ़ें- मथुरा में टोंटी कारोबारियों के घर CGST टीम का छापा, जांच जारी

फिलहाल पुलिस द्वारा तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details