उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिट्टी का टीला ढहने से चार महिलाएं दबीं, एक की मौत

मथुरा में एकादशी पूजा के लिए मिट्टी लेने गईं चार महिलाएं टीला ढहने से दब गईं. मिट्टी के ढेर का रेस्क्यू कर महिलाओं को निकाला गया. इनमें से एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई.

मथुरा में मिट्टी के टीले के नीचे दबकर महिला की मौत
मथुरा में मिट्टी के टीले के नीचे दबकर महिला की मौत

By

Published : Jul 20, 2021, 4:44 PM IST

मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र स्थित अक्रूर गांव के पास मंगलवार को एक मिट्टी का टीला (mud mound) ढह गया, जिसकी चपेट में आकर 4 महिलाएं दब गईं. आनन-फानन में पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर मिट्टी में दबी सभी महिलाओं को निकाला और उन्हें अस्पताल भेजा, लेकिन उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई. सभी महिलाएं एकादशी पूजा के लिए मिट्टी लेने गईं थीं. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

मान्यता के अनुसार, अक्रूर गांव में घरों को एक विशेष प्रकार की मिट्टी से लेपा जाता है. फिर महिलाएं शाम के वक्त पूजा-पाठ करती हैं. जानकारी के अनुसार, इस मिट्टी का टीला गांव से थोड़ी दूर जंगल की ओर पड़ता है. गांव की कई महिलाएं मिट्टी लेने वहां पहुंचीं थीं. चश्मदीद महिलाओं का कहना है कि जब साथी महिलाएं मिट्टी खोद रहीं थीं, इसी दौरान टीला भरभरा कर ढह गया, जिसके नीचे चार महिलाएं दब गईं. साथी महिलाओं ने उन्हें बचाने के लिए शोर मचाया. महिलाओं की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जेसीबी की सहायता से रेस्क्यू कर मिट्टी के नीचे दबी महिलाओं को निकाला. इनमें एक महिला ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें-एटा में मिट्टी का टीला ढहने से महिला की मौत

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने रेस्क्यू चलाकर महिलाओं को बाहर निकाला था. सभी महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसमें से एक महिला की मृत्यु होने की सूचना मिल रही है. बाकी महिलाएं सुरक्षित हैं. फिलहाल, अन्य महिलाओं के दबे होने की आशंका के चलते जेसीबी से टीले की मिट्टी को हटाया जा रहा है. ग्रामीणों से पुख्ता तौर पर जानकारी जुटाई जा रही है कि वहां कोई अन्य महिला या शख्स मौजूद तो नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details