मथुरा: 25 वर्षीय रामवीर सात साल पहले आठ जाट बटालियन में भर्ती हुए थे और उनकी ट्रेनिंग बरेली में हुई थी. उसके बाद रामवीर की पोस्टिंग कश्मीर के शोपियां इलाके में हुई. कल देर रात आतंकवादियों से लोहा लेते समय रामवीर शहीद हो गए. शहीद होने की सूचना सेना के अधिकारियों ने शहीद के परिवार वालों को दी, सूचना पाते ही परिवार में कोहराम मच गया.
शोपियां में एक और जवान शहीद-
- वीरता का साहस दिखाते हुए आखिरी दम तक आंतकियों से रामवीर मुकाबला करते रहे.
- शहीद जवान रामवीर के पिता किशोर सिंह एक किसान हैं.
- शहीद रामवीर की शादी 7 साल पहले हुई थी.
- रामवीर की शहादत से गांव हुलवाना पिपरवाला में मातम पसर गया है.
- शहीद रामवीर के परिवार को सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.
- शहीद का पार्थिव शरीर शनिवार को पैतृक गांव कोसीकलां के हुलवाना पहुंचेगा.