मथुरा: राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदा गढ़ी गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय घायल व्यक्ति की मौत हो गई.
नंदा गढ़ी गांव में मंगलवार की सुबह रामबाबू के पुत्र और परशुराम के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इस दौरान गांव के संभ्रांत लोगों द्वारा रामबाबू और परशुराम को समझा-बुझाकर मामला शांत कर दिया गया था. रात में परशुराम ने अपने साथियों के साथ रामबाबू और उसके परिजनों के घर पर हथियारों के साथ धावा बोल दिया. जब घर पर कोई नहीं मिला तो परशुराम अपने साथियों के साथ खेतों पर पहुंच गया, जहां रामबाबू को देखते ही परशुराम ने गोली दाग दी और अपने साथियों के साथ फरार हो गया.
ये भी पढ़ें:मथुरा: मेमोरी गर्ल के नाम से मशहूर हैं प्रेरणा, दर्ज हैं कई रिकॉर्ड