उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: बकरी घर में घुसने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक व्यक्ति की मौत

यूपी के मथुरा जिले में बीते एक महीने पहले दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. घटना में घायल एक 55 वर्षीय व्यक्ति की रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक विवाद का कारण, घर में बकरी का घुसना बताया जा रहा है.

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट.
दो पक्षों के बीच हुई मारपीट.

By

Published : Jun 22, 2020, 5:03 PM IST

मथुरा:जिले के जमुनापार थाना क्षेत्र में लगभग एक महीने पहले दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ था. इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना में घायल 50 वर्षीय बिट्टू की रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं मुकेश गंभीर रूप से घायल होने की वजह से कोमा में है.

दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष
दरअसल, 22 मई को जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव किनारई के रहने वाले रमेश की बकरी पड़ोस में रहने वाले कैलाश के घर में चली गई थी, जिसको लेकर दोनों परिवारों के बीच में जमकर कहासुनी हुई. कहासुनी देखते ही देखते विवाद में तब्दील हो गया और दोनों पक्ष आने सामने आ गए. दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव हुआ और लाठी-डंडे चले. इस घटना में 55 वर्षीय रमेश, 50 वर्षीय बिट्टू और 30 वर्षीय उनका लड़का मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया.

आनन-फानन में पुलिस की सहायता से तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था, जो जमानत पर बाहर आ गए थे. रविवार देर रात उपचार के दौरान रमेश की पत्नी 50 वर्षीय बिट्टू की मौत हो गई. इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. घायल के मौत की खबर लगते ही आरोपी अपने घर से फरार हो गए हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. वहीं रमेश का बेटा 30 वर्षीय मुकेश भी गंभीर घायल होने की वजह से पिछले 1 महीने से कोमा में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details