मथुरा: सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दिल्ली से सैदाबाद जा रही वैगनआर कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. कार सवार 42 वर्षीय तहसीलदार की मृत्यु हो गई व 18 वर्षीय सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया.
यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसे में एक युवक की मौत - सड़क हादसा
मथुरा के सुरीर में यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार रात नोएडा से आगरा की ओर जा रही वैगनआर कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई.
सड़क हादसा
सड़क हादसा
- हाथरस के सादाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत हसनपुर गांव के रहने वाले तहसीलदार व सुमित अपनी कार में सवार होकर दिल्ली गए थे.
- वह दिल्ली से वापस अपने गांव सादाबाद आ रहे थे, उसी दौरान सड़क हादसा हो गया.
- सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी.
- हादसे में कार में सवार तहसीलदार की मौके पर मौत हो गई, वहीं सुमित घायल हो गया.
- हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल सुमित को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें -आजमगढ़: स्कार्पियों और बाइक की टक्कर, दो सगे भाइयों की मौत